Date: 18/10/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सिंदरी बस्ती में जलापूर्ति की मांग पर हर्ल प्रबंधन के साथ बनी सहमति  
 

9/28/2025 5:02:17 PM IST

65
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit by umesh tiwary .
 
Sindri  : सिंदरी बस्ती में जलापूर्ति की मांग को लेकर भाकपा-माले द्वारा दिया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना के तीसरे दिन  हर्ल प्रबंधन के साथ आंदोलनकारियो की वार्ता हुई। इस दौरान प्रबंधन सिंदरी बस्ती में जलापूर्ति पर सहमत हो गई है। बताया गया कि जिस तरह पूर्व में एफसीआई द्वारा सिंदरी बस्ती में पाइप लाइन और सार्वजनिक स्थलों पर  पेयजल आपूर्ति की जाती थी। आज भी वे पाइप लाइन और नल मौजूद हैं, केवल कनेक्शन देना है हर्ल द्वारा कनेक्शन मिलते ही ग्रामीणों को पानी मिलने लगेगा। इस मामले में सिंदरी बस्ती की बढ़ती आक्रोश पर सहमति बन जाने से एक बार फिर सिंदरी बस्ती में जलापूर्ति पूर्ववत होना तय है। धरना प्रदर्शन में सुरेश प्रसाद, विमल कुमार, पूर्ण सिंह, जीतू सिंह, मिथुन मंडल, पिंटू मल्लिक, प्रकाश पॉल, धनंजय रजवार, मिठू चटर्जी, मनोज रजवार, बैद्यनाथ रजवार, गुरु पद मल्लिक, टुंपा चटर्जी, झूमा पॉल समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें। 
 
 
झरिया से कोयलांचल लाइव के लिए शिवम् पांडेय की रिपोर्ट