Date: 10/01/2026 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पीजी के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,जाँच में जुटी पुलिस 

1/9/2026 4:59:00 PM IST

29
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
gaya : गया जी शहर के डेल्हा मोहल्ले में किराए के मकान में रहकर पीजी का एग्जाम देने आए 26 वर्षीय छात्र रोबिन कुमार अपने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली । उसके कमरे का दरवाजा सुबह नहीं खुलने पर मकान के दूसरे लोगों ने दरवाजा खुलवाया तो उसकी शव फन्दे से लटका पाया गया। मृतक रॉबिन पटना जिले के थाना हसपुरा का रहने वाला है और वह गया जी एग्जाम देने आया हुआ था। उसकी परीक्षा ए म कॉलेज में चल रही थी।डेल्हा थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल भेज दिया है।सूचना पर मृतक के पिता रामाधार को बुलाया गया। उन्होंने बताया कि रॉबिन की किसी से किसी भी बात की अदावत नहीं थी और शांत स्वभाव का वह था। कुछ दिन पहले ही वह पटना से गया आया हुआ था। जिला थाने की पुलिस तहकीकात में जुट गई है।
 
गया से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट