Date: 10/01/2026 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पत्थरबाज युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,जम्मूतवी एक्सप्रेस पर किया था पत्थरबाजी

1/9/2026 4:59:00 PM IST

21
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Gaya : जम्मूतवी एक्सप्रेस पर पत्थर बाजी करने वाला है युवक़ को रेल पुलिस ने आज  गिरफ्तार किया है। युवक का पत्थरबाजी करने वाला  वीडियो रेल पुलिस को हाथ लग गई है। आरोपी युवक ने कहा मुझे चलती ट्रेन में किसी ने किया कमेंट फिर मुझे आया गुस्सा, फिर मैने पत्थरबाजी करना शुरू क्र दिया। पकड़ा गया युवक बार बार  माफ कर दीजिए सर का गुहार लगा रहा था। पकड़ा गया युवक को रेल पुलिस ने  पुलिस ने जेल भेजा दिया है। आरोपी युवक की पहचान चंदौती थाना क्षेत्र के कटारी इसलामगंज के  23 वर्षीय मोहम्मद आरिफ उर्फ अमन के रूप में पहचान हुई ह। वही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार  कर कोर्ट में पेशी करने के बाद जेल भेज दिया  है. 
 
गया से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट