Date: 07/12/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सोनारी थाना क्षेत्र के ग्वाला बस्ती के स्क्रैप टाल में देर रात लगी भीषण आग 

10/21/2025 11:28:49 AM IST

73
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Saba Afrin 
 
Jamshedpur : सोनारी थाना क्षेत्र के ग्वाला बस्ती के स्क्रैप टाल में देर रात लगी भीषण आग। स्थानीय लोगों ने दमकल गाड़ी को दी सूचना।सुचना मिलते ही दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का  प्रयास किया गया। पटाखे से आग लगने की जताई जा रही है आशंका.5 लाख से अधिक का नुकसान होने का अनुमान.मौके पर अगर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां नहीं पहुंचती तो हो सकता था बड़ा हादसा.स्क्रैप टाल के बगल में बसी है बस्तियां। स्क्रैप टाल के मालिक सुरेंद्र गुप्ता ने कहा रात लगभग 1:30 बजे हम लोग पूजा कर कर घर गए थे। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सूचना दी की स्क्रैप टाल में लगी है। आग लगने से पांच लाख से अधिक का नुकसान।
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए बिनोद केसरी की रिपोर्ट