Date: 08/11/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

200 करोड़ की ठगी कर फरार उमेश सिंह की लाश पटना के मगध होटल के कमरे में बरामद की 

10/23/2025 11:42:55 AM IST

113
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
 Munger : मुंगेर, कासिम बाजार थानाक्षेत्र अंतर्गत बिन्दवाड़ा में 600 सौ से अधिक लोगों से 200 करोड़ से अधिक की ठगी करने वाले आरोपी उमेश सिंह की लाश बुधवार को पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मगध होटल के कमरा संख्याब4 से  बरामद हुई। मृतक के द्वारा होटल में जमा किए गए आईडी के आधार पर पटना की पुलिस ने कंर्फमेशन के लिए कासिम बाजार थाना को सूचना देते हुए मृतक की फोटो भेजी। कासिम बाजार थाना की पुलिस मृतक के सफियासराय स्थित घर जाकर परिजनों को मृतक की फोटो दिखाई। थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि मृतक की पहचान परिजनों ने उमेश सिंह के रूप में की है। जो 17 अक्टूबर से गायब था। 17 अक्टूबर की सुबह उमेश सिंह के दोमंठा घाट पर डूबने की खबर फैली थी, लेकिन गोताखोरों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी उसका शव नहीं मिला था। इसके बाद बिंदवाड़ा के लोगों ने गंगा में डूबने की घटना को साजिश बताते हुए आरोप लगाया था कि उमेश सिंह 2 प्रतिशत ब्याज पर सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपया ठगी कर फरार हो गया है। मृतक के परिजनों ने बताया कि पटना के होटल में मिली लाश उमेश सिंह की ही है । वहीं  बिन्दवाड़ा मोहल्ले ने इस घटना के बाद मातमी सन्नाटा छा गया है।  उस मोहल्ले के लगभग सभी परिवारों से किसी का 30 लाख , 20 लाख , एक करोड़ तक डूब गया है , लोगों ने जमीन बेच बेच कर आरोपी को पैसे दिए थे । ऐसे में अब उनलोगों की सारी जमा पूंजी खत्म हो गई । वहीं इस मामले में ग्रामीणों को समझ नहीं आ रहा है कि वे क्या करें । 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए इम्तियाज खान की रिपोर्ट