Date: 08/11/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

छठ से पूर्व बरमसिया आम तालाब बदहाल,दुर्गंध से परेशान श्रद्धालुओं में आक्रोश

10/24/2025 3:59:37 PM IST

50
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा की शुरुआत शनिवार से होने जा रही है, लेकिन बरमसिया के दुहाटांड़ स्थित आम तालाब की स्थिति खराब होने से श्रद्धालु चिंतित हैं। तालाब से उठ रही दुर्गंध के कारण आसपास के लोग परेशान हैं। स्थानीय महिलाओं ने सवाल उठाया है कि ऐसे माहौल में यहां छठ पूजा कैसे की जाएगी। स्थानीय निवासी कलावती देवी ने बताया कि जब से तालाब का पुनर्निर्माण हुआ है, तभी से इसकी स्थिति बिगड़ी है। दुर्गंध के कारण यहां रहना मुश्किल हो गया है। उन्होंने नगर निगम और ठेकेदार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। छठ पूजा समिति सदस्य मदन महतो ने बताया कि करीब तीन साल पहले इस तालाब के सौंदर्यकरण के लिए 2.30 करोड़ रुपये का टेंडर जारी हुआ था, लेकिन अब तालाब की स्थिति दयनीय है। पानी हरा हो गया है और बदबू फैल रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर 24 घंटे में सफाई नहीं हुई तो इस तालाब में छठ पूजा नहीं की जाएगी। स्थानीय महिला गुलाबी देवी ने कहा कि पहले तालाब की स्थिति काफी बेहतर थी, लेकिन अब नाले का पानी तालाब में आने से यह गंदा हो गया है। वहीं समिति सदस्य कुल्लू चौधरी ने बताया कि हर साल सड़क और लाइट की व्यवस्था की जाती थी, मगर इस बार तालाब की सफाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द सफाई नहीं हुई तो समिति तालाब पर बैनर लगाकर छठ पूजा रद्द करने की घोषणा करेगी।
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क