Date: 27/10/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सीएमडी की पत्नी अर्चना अग्रवाल ने नेम - निष्ठा के साथ किया खरना का व्रत, सुख समृद्धि की कामना 

10/27/2025 9:29:06 AM IST

112
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : लोक आस्था का सीएमडी की पत्नी अर्चना अग्रवाल ने नेम - निष्ठा के साथ किया खरना का व्रत, सुख समृद्धि की कामना महापर्व छठ के दूसरे दिन बीसीसीएल के सीएमडी मनोज अग्रवाल के पत्नी अर्चना अग्रवाल ने अपने कोयला नगर स्थित निदेशक आवास पर  खरना का प्रसाद खुद बनाया और विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण की । अर्चना अग्रवाल ने बताया कि जब जहां रही जिस शहर में रही उस शहर में छठ का व्रत की ।छठ व्रत पिछले दो दशक से करती आ रही है ।इस पर्व में श्रद्धा और भक्ति का भाव होता है ।साथ ही साथ इसमें भारतीय संस्कृति की अद्वितीय परंपरा झलकती है। खरना  प्रसाद के लिए बड़ी संख्या में अधिकारियों से लेकर शहर के कई गणमान्य लोग पहुंचे ।सीएमडी मनोज अग्रवाल खुद प्रसाद पाने के लिए आने वाले लोगों का स्वागत किया । इस मौके पर पर बीसीसीएल के निदेशक कार्मिक के एम रमैया की पत्नी पी रमैया मौजूद रही ।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क