Date: 07/09/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 ट्रक ऑनर एसोसिएशन की बैठक, सात सूत्री मांगें पूरी न होने पर वोट बहिष्कार की चेतावनी

9/4/2025 1:34:32 PM IST

48
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Saba Afrin 
 
Gaya Ji : बिहार ट्रक ऑनर एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक गयाजी में हुई। इसमें बिहार के सभी जिलों के एसोसिएशन के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया गया है और साफ तौर पर बिहार ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने कहा है, कि इस बार जो हम लोगों को सपोर्ट करेगा, उनको ही हम लोग वोट देकर जिताने का काम करेंगे. बैठक में सरकार से सात सूत्री मांगें रखी गई, जिसमें बिहार ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने सरकार से अप्रत्याशित तीन प्रतिशत टैक्स वृद्धि रोकने, परमिट में 20 हजार निश्चित है जो अर्थ दंड दमनकारी नीति है, नई खनन नीति 2024 के संशोधन में पुन: संशोधन, बिहार पुलिस के द्वारा ट्रक मालिकों को जांच के दौरान परेशान करना, टोल प्लाजा पर दमनकारी व्यवहार से पैसा वसूली, निरस्त कर नए परमिट बनाने में 25 सौ लेने, ई-चालान प्रणाली में भी अव्यवस्था को बताया.  कहा कि यह सभी मांगों को सरकार पूरा नहीं करती है, तो हम लोग वोट बहिष्कार का एलान भी करने का काम करेंगे और जो हमें सपोर्ट करेगा, उनके पक्ष में हम लोग खड़ा रहेंगे
 
गया से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट