Date: 27/10/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सदर अस्पताल की लापरवाही से थैलेसीमिया से पीड़ित पांच बच्चे एचआईवी पॉजिटिव,स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

10/27/2025 11:54:33 AM IST

68
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur : झारखण्ड के चाईबासा सदर अस्पताल की लापरवाही ने अब पांच बच्चों को एचआईवी पॉजिटिव बना कर उनकी जिंदगी को संकट में डाल दिया है। एचआईवी पॉजिटिव संक्रमित एक नहीं ,दो नहीं ,ऐसे पांच मामले सामने आए ,जिसकी वजह से थैलेसीमिया से जूझ रहे बच्चे एचआईवी पॉजिटिव पाए गए । चाईबासा सदर अस्पताल से जुड़े हुए इस मामले ने राज्य के स्वास्थ्य विभाग की पोल पट्टी खोलकर रख दी है और राज्य में स्वास्थ्य मंत्रालय संभाल रहे डॉक्टर इरफान अंसारी को झटका देकर राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में ला दिया है । झारखंड में इरफान अंसारी के नेतृत्व में चल रहे स्वास्थ्य मंत्रालय का स्वास्थ्य खुद गड़बड़ हो गया है, यह चाईबासा की घटना के बाद बताने की जरूरत नहीं रह जाती। घटना की जांच करने आए निदेशक स्वास्थ्य सेवा डॉक्टर दिनेश प्रसाद ने भी बहुत कुछ साफ किया है। और क्या कुछ कहा आप खुद सुनिए उनकी जुबानी चाईबासा के सदर अस्पताल से चढ़ाए गए ब्लड ने कयी थैलेसीमिया पीड़ितों को अब एचआईवी पॉजिटिव बनाकर तिल तिल करने को मजबूर कर दिया है। यह लापरवाही सामने आई तो फिर पूरे राज्य में हड़कंप की स्थिति बन गई और स्वास्थ्य सेवा को लेकर एक बड़ा बवाल सामने आ गया है। थैलेसीमिया पीड़ितों को चाईबासा सदर अस्पताल के ब्लड बैंक से खून उपलब्ध कराया जाता है। लेकिन इसी खून में ऐसा एचआईवी संक्रमण था जो अब बच्चों को एचआईवी पॉजिटिव बनाकर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही को सामने किया है। पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफार्न अंसारी सरकार के स्वास्थ्य सुविधा को ऐसा बनाने का दावा कर रहे हैं कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाएं निजी अस्पतालों को टक्कर देंगी और सुविधा का अभाव अब किसी भी मरीज को नहीं होगा और उन्हें सरकार की ओर से ऐसी स्वास्थ्य से सुविधा उपलब्ध होगी जो उनके जान बचाने की गारंटी देगी। इस मामले के उजागर होने के बाद
 
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसे बेहद गंभीरता से लिया। और सिविल सर्जन समेत पांच लोगों को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एचआईवी पॉजीटिव पाए गए बच्चों को मुआवजा के तौर पर दो-दो लाख देने का ऐलान भी सीएम ने किया है।  चाईबासा सदर अस्पताल के ब्लड बैंक पर लगा गंभीर आरोप झारखंड के स्वास्थ्य सेवा के लिए एक बड़ा सवाल है, एक गंभीर सवाल है। और एक बड़ा प्रश्न लेकर खड़ा है। इस मामले में क्या एक्शन होगा और क्या-क्या कार्रवाई होगी यह तो अलग बात है, लेकिन इस लापरवाही ने थैलेसीमिया से पीड़ित पांच बच्चे जिनकी जांच में एचआईवी पॉजिटिव का मामला सामने आया है ,उनकी जिंदगी पर सवाल जरूर खड़ा किया है।
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए बिनोद केसरी की रिपोर्ट