Date: 31/10/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सरदार पटेल जयंती पर भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, एकता और अखंडता का लिया संकल्प

10/31/2025 1:03:19 PM IST

98
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Gaya Ji : बिहार के गया जी मे महान स्वतंत्रता सेनानी भारत रत्न से सम्मानित भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री और लौह पुरुष के नाम से प्रसिद्ध सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा सहित भाजपा के कई कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने गया कॉलेज के गेट नंबर एक के समीप स्थापित सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर माला और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि सरदार पटेल जी भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक थे। 
For Blood Collection Call – 9263147030 
                  विज्ञापन 
 
उन्होंने स्वतंत्रता के बाद देश को एक सूत्र में पिरोने का जो ऐतिहासिक कार्य किया, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत रहेगा।डॉ. मिश्रा ने कहा कि अगर सरदार पटेल जैसे दूरदर्शी नेता न होते, तो आज भारत अनेक रियासतों में बंटा हुआ होता। उन्होंने लौह दृढ़ता और अटूट राष्ट्रभक्ति के बल पर देश के 562 रियासतों का विलय कर एक सशक्त भारत का निर्माण किया। पटेल जी ने राष्ट्र के हितों को सर्वोपरि रखते हुए जीवनभर जनसेवा और राष्ट्रीय एकता के लिए कार्य किया।इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे सरदार पटेल जी के आदर्शों पर चलकर राष्ट्र की एकता, अखंडता और समरसता को मजबूत करेंगे। डॉ. मिश्रा ने कहा कि आज के युवा वर्ग को चाहिए कि वे सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर देश के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। अंत में उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का जीवन हमें यह सिखाता है कि कठिन परिस्थितियों में भी राष्ट्रहित सर्वोपरि होता है और सच्चा राष्ट्रभक्त वही है जो देश को एकता के सूत्र में बाँधने का कार्य करे। इस अबसर पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजेंन्द्र प्रसाद अधिवक्ता संतोष ठाकुर गोपाल यादव सहित अन्य लोग मौजूद हुए
 
गया से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट