Date: 08/11/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण, रुआम तूलगोड़ा में नहीं सुधरे चापाकल

11/8/2025 11:36:06 AM IST

39
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Saba Afrin 
 
Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी प्रखंड के मुर्गाघुटु पंचायत के रुआम तूलगोड़ा बस्ती में कई चापाकल खराब पड़े हुए हैं। जीस वजह से ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले ये लोग रोजाना पानी जुटाने के चक्कर में घंटों मेहनत करते हैं, लेकिन स्थायी समाधान का इंतजार लंबा होता जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार इस समस्या की शिकायत संबंधित अधिकारियों जन प्रतिनिधियों से की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पानी की कमी से उन्हें दर-दर भटकना पड़ता है। गांव में कई चापाकल पिछले कई सालों से खराब पड़े हैं। अगर इनकी मरम्मत हो जाए, तो लोगों को काफी राहत मिलेगी। फिलहाल, एक छोटा सा जल मीनार ही लोगों की प्यास बुझा रहा है, लेकिन उसका पानी भी सीमित है। यह समस्या न केवल स्वास्थ्य को प्रभावित कर रही है, बल्कि दैनिक जीवन को भी कठिन बना रही है। झारखंड के ग्रामीण इलाकों में ऐसी पेयजल समस्याएं आम हैं, जहां सरकारी योजनाओं के बावजूद रखरखाव की कमी से चापाकल बेकार पड़े रहते हैं, चापाकल खराब होने से बच्चे-बुजुर्ग सबको तकलीफ हो रही है। कभी तो दूर के कुएं से पानी लाना पड़ता है, कभी जल मीनार पर लाइन लगानी पड़ती है। सरकार ने तो योजना चलाई है, लेकिन मरम्मत कौन करेगा? फाइनल यह समस्या केवल रुआम तूलगोड़ा तक सीमित नहीं है। झारखंड के कई ग्रामीण इलाकों में चापाकलों की खराबी से पेयजल संकट गहरा रहा है। मुसाबनी प्रखंड जैसे क्षेत्र, जो खनन और औद्योगिक गतिविधियों से घिरे हैं, वहां भूजल स्तर गिरने से भी समस्या बढ़ रही है। स्थानीय पंचायत और पीएचईडी  विभाग को तत्काल मरम्मत के लिए कदम उठाने चाहिए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र समाधान न हुआ, तो वे उच्च अधिकारियों तक अपनी आवाज पहुंचाएंगे। जमशेदपुर से विनोद केसरी की रिपोर्ट।
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए बिनोद केसरी की रिपोर्ट