Date: 16/11/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम टूटेगा, उसकी जगह बनेगी वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स सिटी

11/10/2025 4:02:55 PM IST

58
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
देश की राजधानी के मशहूर जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम को जल्द ही तोड़ने का काम शुरू किया जाएगा. खेल मंत्रालय के सूत्रों से पता चला है कि इस स्टेडियम की जगह एक स्पोर्ट्स सिटी बनाई जाएगी. मंत्रालय ने इसका पूरा खाका भी तैयार कर लिया है. इस स्पोर्ट्स सिटी को वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर के तहत बनाया जाएगा. जिसमें बड़े खेलों की सुविधा होगी.
 
दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में कई नेशनल और इंटनेशनल प्रतियोगिताएं होती रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, अब खेल मंत्रालय ने इसे स्पोर्ट्स सिटी में बदलने का फैसला लिया है. इसके लिए मंत्रालय की इस प्रोजेक्ट को फाइनल करने के लिए कतर और ऑस्ट्रेलिया में स्पोर्ट्स सिटीज का जायजा ले रही है. बताया जा रहा है कि कतर और ऑस्ट्रेलिया की स्पोर्ट्स सिटीज कई इंटरनेशनल मैच हो चुके हैं. साथ ही वर्ल्ड क्लास की सभी सुविधा भी मौजूद है. मंत्रालय की टीम इसका जायजा लेने के बाद एक रिपोर्ट तैयार करेगी. इसी के आधार पर फिर आगे का काम होगा। 
 
प्रोजेक्ट ही टाइमलाइन अभी तय नहीं
खेल मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक, स्टेडियम का 102 एकड़ का पूरा इलाका फिर से बनाया जाएगा. अभी इस प्लान पर एक प्रपोजल के तहत ही काम किया जा रहा है. यही वजह है कि प्रोजेक्ट ही टाइमलाइन अभी तय नहीं हुई है. सूत्रों की मानें तो स्टेडियम के हर हिस्से को पहले तोड़ा जाएगा. जिसमें स्टेडियम के अंदर बने सभी ऑफिस शामिल हैं. इसमें नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी और नेशनल डोप टेस्टिंग लेबोरेटरी भी शामिल हैं. इन दोनों ऑफिसों को दूसरी शिफ्ट किया जाएगा.
 
इन खेलों की मिलेगी सुविधाएं
मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक, स्पोर्ट्स सिटी वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर के तहत बनाया जाएगा. जिसमें न सिर्फ ट्रेनिंग बल्कि बड़े इवेंट्स भी करवाए जा सकेंगे. इसके अलावा यहां क्रिकेट, एक्वेटिक्स, टेनिस और एथलेटिक्स जैसे खेलों की सुविधाओं को बेहतर बनाया जाएगा. स्पोर्ट्स सिटी अन्य स्टेडियम से बिल्कुल अलग होगा. यहां खिलाड़ियों के रहने के लिए भी सोसायटी तैयार की जाएगी. जिससे विदेश से आने वाले खिलाड़ियों को होटल का रूख नहीं करना पड़ेगा.
 
खिलाड़ियों के लिए बनेगा फाइव स्टार होटल बनेगा
स्पोर्ट्स सिटी में खिलाड़ियों के लिए फाइव स्टार होटल, मॉल, स्वीमिंग पूल, खेल प्रशिक्षण केंद्र, इनडोर और आउटडोर गेम के लिए सुविधा, टेनिस लॉन, वालीबॉल कोर्ट, फिट इंडिया जोन, किड्स जोन और प्ले एरिया, हॉस्टल समेत अन्य खेल सुविधाएं यहां मिल सकेंगी. बताया जा रहा है कि स्पोर्ट्स सिटी को बनने में पांच साल से ज्यादा का समय लग सकता है। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क