Date: 08/01/2026 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

विधायक राज सिन्हा ने महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत पर दी बधाई

11/3/2025 12:12:21 PM IST

164
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : झारखंड विधानसभा के सचेतक सह धनबाद विधायक राज सिन्हा जी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वनडे फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका पर 52 रनों की शानदार जीत दर्ज करने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। राज सिन्हा जी ने कहा कि “भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन, अनुशासन और अदम्य जज़्बे के बल पर पूरे देश का मान बढ़ाया है। यह जीत भारत की बेटियों के परिश्रम, आत्मविश्वास और समर्पण का प्रतीक है। हमारे लिए गर्व का विषय है कि आज नारी शक्ति हर क्षेत्र में नई ऊँचाइयों को छू रही है। ”उन्होंने आगे कहा कि यह जीत केवल क्रिकेट की नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक उपलब्धि है, जो आने वाली पीढ़ियों की बेटियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी। राज सिन्हा जी ने पूरी भारतीय टीम, कोच एवं सपोर्ट स्टाफ को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क