Date: 16/11/2025 Sunday
ABOUT US
ADVERTISE WITH US
Contact Us
Koylanchal Live
बड़ी खबरें
देश प्रदेश
राज्य
MUMBAI
महाराष्ट्र
राजस्थान
गुजरात
उत्तराखंड
पश्चिम बंगाल
तमिलनाडु
ओडिशा
पंजाब
झारखण्ड
उत्तर प्रदेश
जम्मू कश्मीर
दिल्ली
आंध्र प्रदेश
बिहार
छत्तीसगढ़
MADHYA PRADESH
HIMACHAL PARADESH
राजधानी
रांची
पटना
लखनऊ
राजनीति
अपराध जगत
स्पोर्ट्स
वर्ल्ड न्यूज़
बिज़नेस
इंटरटेनमेंट
कोयलांचल लाइव TV
फोटो गैलरी
कार्मेल स्कूल धनबाद में आयोजित हुई "पुलिस की पाठशाला"
11/11/2025 5:55:57 PM IST
39
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By – Vikash
Dhanbad :
वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के निर्देशानुसार धनबाद पुलिस द्वारा संचालित “जागरूकता अभियान” के तहत आज कार्मेल स्कूल, धनबाद में “पुलिस की पाठशाला” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूली छात्राओं को साइबर अपराध, ट्रैफिक नियमों और कानूनी जागरूकता के प्रति संवेदनशील बनाना था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक नगर रित्विक श्रीवास्तव, ट्रैफिक डीएसपी अरविन्द कुमार सिंह, साइबर थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद, और एसआई विश्वजीत ठाकुर उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सिटी एसपी रित्विक श्रीवास्तव ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं, बल्कि यह हमें एक जिम्मेदार नागरिक बनाती है। उन्होंने कहा कि“अनुशासन, मेहनत और ईमानदारी ये तीन बातें जीवन के हर मोड़ पर सफलता की कुंजी हैं। आज आप जो सीख रहे हैं, वही आने वाले कल में आपके व्यक्तित्व की नींव बनेगी।” सिटी एसपी ने अपने छात्र जीवन की प्रेरणादायक अनुभव को साझा करते हुए बताया कि कैसे सीमित संसाधनों के बावजूद लगन और आत्मविश्वास से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। सिटी एसपी ने बच्चों को सोशल मीडिया के सतर्कता पूर्वक जिम्मेदार उपयोग करने, महिला सुरक्षा से जुड़े कानूनों तथा समाज के प्रति अपने कर्तव्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आपका भविष्य तभी सुरक्षित होगा जब आप आज से ही जागरूक और जिम्मेदार बनेंगे। पुलिस हमेशा आपकी मित्र है, पुलिस विश्वास की प्रतीक है, भय की नही।
ट्रैफिक डीएसपी अरविन्द सिंह ने दिया सड़क सुरक्षा का संदेश
ट्रैफिक डीएसपी अरविन्द कुमार सिंह ने सड़क दुर्घटनाओं के कारणों और उनसे बचाव के उपायों पर छात्राओं से विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि सड़क पर हर व्यक्ति जिम्मेदारी निभाए तो सड़कें सुरक्षित हो सकती हैं। हादसे से बचाव को लेकर डीएसपी ने सड़क सुरक्षा के प्रमुख बिंदुओं से सभी को अवगत कराया। डीएसपी ने अपील करते हुए कहा कि वाहन चलाने के दौरान हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। गति सीमा का पालन करें और मोबाइल का प्रयोग ड्राइविंग के दौरान न करें। यातायात नियमों के पालन के साथ नशे में वाहन नही चलाने के लिए लोगों को जागरूक करने की अपील छात्राओं से की गई। उन्होने कहा कि नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना अपराध है और दोषी पाये जाने पर अभिभावक भी जिम्मेदार माने जाएंगे। उन्होंने छात्राओं से आग्रह किया कि वे अपने परिवार और समाज में भी ट्रैफिक नियमों का पालन कराने हेतु जागरूकता फैलाएं।
साइबर अपराध पर विस्तृत जानकारी
साइबर थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद ने छात्राओं को आधुनिक डिजिटल दुनिया में बढ़ते साइबर अपराधों के विभिन्न रूपों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि आजकल अपराधी फिशिंग लिंक, डिजिटल अरेस्ट, फेक कस्टमर केयर नंबर, ऑनलाइन गेमिंग ठगी, ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर ठगी, KYC अपडेट के नाम पर OTP धोखाधड़ी, और फेक सोशल मीडिया प्रोफाइल के जरिए लोगों को निशाना बनाते हैं।
कार्यक्रम के दौरान साइबर थाना के पदाधिकारी विश्वजीत ठाकुर ने साइबर अपराध के तरीके और उससे बचाव के विषयों पर पीपीटी के माध्यम से छात्राओं को जागरूक किया। जानकारी देते हुए पदाधिकारियों ने बताया कि किसी भी अज्ञात लिंक या ईमेल पर क्लिक न करें। अपना OTP, बैंक विवरण, या पासवर्ड किसी से साझा न करें। KYC या बैंक अपडेट के नाम पर कॉल करने वालों से सतर्क रहें। KYC के लिए हमेशा सर्विस प्रोवाइडर के ब्रांच में जाकर सम्पर्क करें। सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी साझा करने से बचें। ऑनलाइन शॉपिंग केवल विश्वसनीय वेबसाइट या ऐप से ही करें। जागरूकता अभियान के जरिये अपील की गई कि किसी भी प्रकार के साइबर ठगी की सूचना तुरंत www.cybercrime.gov.in या साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के साथ नजदीकी साइबर थाना को भी दे सकते हैँ।
छात्राओं ने लिया जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनने का संकल्प
कार्यक्रम के अंत में छात्राओं ने कहा कि यह सत्र उनके लिए अत्यंत उपयोगी रहा। साइबर अपराध और ट्रैफिक सुरक्षा से जुड़ी जानकारियों से उन्हें न केवल खुद को सुरक्षित रखने की समझ मिली, बल्कि समाज को भी जागरूक करने की प्रेरणा मिली। धनबाद पुलिस द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान “पुलिस की पाठशाला” अभियान छात्रों और युवाओं के बीच सुरक्षा, अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना को सशक्त बना रहा है। यह पहल न केवल अपराधों की रोकथाम में सहायक है, बल्कि समाज में पुलिस और जनता के बीच विश्वास की नई कड़ी भी जुड़ रही है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। वहीँ कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक नगर रित्विक श्रीवास्तव, ट्रैफिक डीएसपी अरविन्द कुमार सिंह, साइबर थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद, एसआई विश्वजीत ठाकुर के अलावा कार्मेल स्कूल की प्राचार्या सिस्टर एम सिल्वी, वाईस प्रिंसिपल सिस्टर एल्सी जोसफ, सोनाली सिंह और पल्लवी पाण्डेय के साथ सैकड़ों की संख्या में छात्राए व शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
कोयलांचल लाइव डेस्क
Disclaimer:
Tags:
0 comments. Be the first to comment.
सम्बंधित खबरें
#
स्क्रीन-शेयरिंग से लूटते थे बैंक अकाउंट पुलिस ने साइबर गैंग का भंडाफोड़ किया...
#
नगर भवन दुलाडीह में रजत जयंती का रंग स्वास्थ्य मंत्री बोले 25 साल का हुआ ‘युवा झारखंड’....
#
बिरसा मुंडा जयंती पर कोनारडीह में उमड़ा जनसैलाब कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियों ने बांधा समां...
#
गुप्त सूचना ने बचाई बड़ी वारदात हथियारबंद इक़बाल गिरफ्तार...
#
बेलगड़िया में बदलते हालात JRDA ने शुरू किया दूसरा चरण, रोजगार के नए दरवाज़े खुले...
ट्रेंडिंग न्यूज़
#
प्रहरी मेला की रजत जयंती पर झारखंडी कलाकारों- साहित्यकारों को किया गया प्रहरी सम्मान से सम्मानित
#
महाकुंभ से लौट रहा परिवार हादसे का हुआ शिकार, पति-पत्नी समेत बच्चों की हुई मौत
#
विधायक राज सिन्हा ने महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत पर दी बधाई
#
पूर्व के कानून प्रक्रियाओं की कमी व नई प्रक्रिया के फायदे सहित नई कानून पर आधारित नोट बुक का भी वितरण
#
झारखंड : 10 लाख का इनामी नक्सली चढ़ा सुरक्षाबलों के हत्थें मुठभेड़ में हुआ ढेर