Date: 16/11/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 
कुहासे में भयावह सड़क हादसा: नेशनल हाईवे पर पिकअप टक्कर में एक की मौत,दो घायल

11/12/2025 11:12:50 AM IST

40
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Saba Afrin 
 
Munger : पिकअप वैन के आमने सामने की टक्कर में एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में। पुलिस मामले की जांच में जुटी । ठंड के कारण हुए कुहासे का कारण सड़क हादसे ने एक की जान ली तो हादसे में दो गंभीर रूप से घायल। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में। दरअसल इस हादसे में मारे गए भागलपुर जिला के सुल्तानगंज निवासी 25 वर्षीय युवक राहुल कुमार अपने दो दोस्त नवनीत और ऋतुराज के साथ देर रात किसी काम को ले नेशनल हाईवे 80 से होते हुए सुल्तानगंज से मुंगेर की तरफ आ रहा था। और एक पिकअप वैन जो मुंगेर से सुल्तानगंज की तरफ जा रहा था । देर रात करीब 1 बजे दोनों की आमने सामने की  टक्कर मुफ्सिल थाना क्षेत्र के उदयपुर के पास हो गई । यह टक्कर इतना जोरदार था कि xuv गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। जिसमें चालक राहुल की मौत मौके पर ही हो गई जबकि अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए । टक्कर की आवाज  इतनी जोड़ थी कि नेशनल हाईवे के आस पास के लोग जागे तो जा कर पुलिस को सूचना देते हुए दोनों घायलों को गाड़ी से निकाला इलाज के लिय भेजा। उसके बाद सभी के परिवार को सूचना दी गई। वहीं मृतक के बड़े भाई बिट्टू ने बताया कि मृतक राहुल बिना किसी को बताए देर रात घर से गाड़ी ले अपने दो दोस्तों के साथ निकला था ,और करूं दो बजे फोन आया कि उसके भाई का एक्सीडेंट हो गया है।
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए इम्तियाज खान की रिपोर्ट