Date: 16/11/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सरकारी संरचनाओं के बाउंड्री वॉल निर्माण में तेजी लाने का निर्देश जारी 

11/12/2025 5:24:51 PM IST

25
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By : Vikash 
 
Dhanbad : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में आज धनबाद पॉलिटेक्निक, सदर अस्पताल, आरएस मोर कॉलेज सहित अन्य सरकारी संरचनाओं के बाउंड्री वॉल निर्माण, स्थान की उपलब्धता तथा भूमि सीमांकन को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त ने धनबाद पॉलिटेक्निक, सदर अस्पताल, आरएस मोर कॉलेज के बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही अतिक्रमण हटाकर भूमि को कब्जा मुक्त करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि तिथि निर्धारित कर वे सभी स्थानों का शीघ्र निरीक्षण करेंगे। बैठक में उपायुक्त आदित्य रंजन, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, धनबाद अंचल अधिकारी राम प्रवेश, भवन निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता कन्हाई प्रसाद, धनबाद पॉलिटेक्निक के प्राचार्य राजेश कुमार के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क