Date: 16/11/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पक्के घर का सपना हुआ साकार, लाभुकों ने जताया आभार

11/12/2025 5:47:54 PM IST

53
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By : Vikash 
 
Dhanbad : झारखंड की रजत जयंती समारोह के तहत 25 वर्षों की यात्रा - संस्कृति, विकास और उम्मीदों की कहानी में आज पंचायत के प्रत्येक गाँव में प्रातः ग्रामसभा अध्यक्ष/पंचायत प्रतिनिधि की उपस्थिति में "सबके लिए आवास" संकल्प सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में लाभुकों को आवास योजनाओं से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी दी गई तथा लंबित आवासों को पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया गया। अबुआ आवास योजना/प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं अबुआ आवास योजना के स्वीकृत आवासों के लाभुकों को स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। साथ हीं सभी आवास योजनाओं के पूर्ण आवासों में समारोह पूर्वक गृह-प्रवेश कराया गया। झारखंड रजत जयंती समारोह अंतर्गत धनबाद जिला के टुंडी प्रखंड कदैया पंचायत में माननीय विधायक टुंडी द्वारा आवास योजना का गृह प्रवेश कराया गया। इसके अलावा उन्होंने तोपचांची, टुंडी एवं पूर्वी टुंडी के विभिन्न पंचायतों में भी गृह प्रवेश करवाया। झारखंड रजत जयंती समारोह अंतर्गत धनबाद जिला के बलियापुर प्रखंड बारड़ाहा पंचायत में माननीय विधायक सिंदरी द्वारा आवास योजना का गृह प्रवेश कराया गया। झारखंड रजत जयंती समारोह अंतर्गत धनबाद जिला के एग्यारकुंड प्रखंड के मेड़ा पंचायत में माननीय विधायक निरसा द्वारा आवास योजना का गृह प्रवेश कराया गया। झारखंड रजत जयंती समारोह अंतर्गत माननीय विधायक बाघमारा द्वारा बाघमारा प्रखंड के कंद्रा , मलकेरा, मालकेरा उत्तर समेत विभिन्न पंचायतों में आवास योजना का गृह प्रवेश कराया गया। झारखंड रजत जयंती समारोह अंतर्गत धनबाद जिला के धनबाद प्रखंड दामोदरपुर पंचायत में उपविकास आयुक्त, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में गृह प्रवेश कराया गया। इसके अलावा विभिन्न प्रखंडों में "गृह-प्रवेश" कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय जन-प्रतिनिधि/माननीय विधायक प्रतिनिधि/माननीय सांसद प्रतिनिधि की उपस्थिति में समारोह पूर्वक किया गया।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क