Date: 16/11/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

स्थापना दिवस पर संगीत और संस्कृति का भव्य संगम देखने को मिला

11/13/2025 2:48:48 PM IST

34
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By – Prashant Kumar
 
Jamsedpur : सरायकेला आदित्यपुर में झारखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा ईमली चौक मैदान में रंगा रंग संगीतमय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला में जनसहभागिता एवं सांस्कृतिक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से आहूत इस कार्यक्रम में लाइव इंस्ट्रुमेंटल बैंड द्वारा वाद्य संगीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। झारखंड की जीवंत सांस्कृतिक परंपरा और सामूहिक उत्सव के इस वातावरण के  उपस्थित लोगों ने भरपूर लुत्फ उठाया।  कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों में झारखंड राज्य की गौरवशाली परंपरा, एकता और सांस्कृतिक विविधता के प्रति गर्व एवं उत्साह का संचार करना था।  इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ जिला उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक मुकेश लूणायत तथा उप विकास रीना हांसदा ने संयुक्त रुप से किया।
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए बिनोद केसरी की रिपोर्ट