Date: 16/11/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

निजी स्कूल हॉस्टल में कक्षा तीन के छात्र की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

11/13/2025 2:18:21 PM IST

40
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Saba Afrin 
 
Munger : मुंगेर जिला अंतर्गत हवेली खड़गपुर नगर क्षेत्र के कृष्णा बाजार स्थित एक निजी विद्यालय के छात्रावास में  कक्षा तीन के छात्र की संदिग्ध मौत हो गई। जिसके बाद आनन फानन में होस्टल प्रशासन के द्वारा परिजनों को इस बात की जानकारी दी गई । मिली जानकारी के अनुसार पौकरी गांव निवासी दीपक बिन्द का पुत्र साहिल कुमार कृष्णा बाजार स्थित एक निजी विद्यालय में कक्षा तीन का छात्र था और छात्रावास में रहकर पढ़ाई करता था। बताया जाता है कि साहिल कई बार हॉस्टल से भागकर घर चला गया था और वह हॉस्टल में रहना नहीं चाहता था। और कल बुधवार को  उसकी मां उसे पुनः विद्यालय में पहुंचा दिया ने उसे डांटते हुए कहा कि अब उसे हर हाल में यहीं रहना होगा और पढ़ाई करनी होगी। इसके बाद मां ने उसे विद्यालय में छोड़ दिया। पर करीब दस मिनट तक जब वह नहीं लौटा तो विद्यालय प्रबंधन ने उसे देखने के लिए हॉस्टल भेजा। वहां छात्र को खिड़की से गमछे के सहारे लटका पाया गया। तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन विद्यालय पहुंचे तो कोहराम मच गया। वहीं मृतक के परिजनों ने बताया हॉस्टल से ख़बर आय की उसके बेटे ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। पर उन लोगों को शक है कि हॉस्टल प्रबंधन के द्वारा उनके बच्चे के साथ कुछ अनहोनी की घटना को अंजाम दिया गया है। 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए इम्तियाज खान की रिपोर्ट