Date: 16/11/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

कड़ी सुरक्षा के बीच आज तीनों विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की शांतिपूर्ण मतगणना

11/14/2025 11:03:55 AM IST

46
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Saba Afrin 
 
Munger : मुंगेर जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रो मुंगेर, तारापुर और जमालपुर के लिए आज मतगणना का दिन है। मतगणना कार्य के लिए आरडी एंड डीजे कॉलेज को मुख्य केंद्र बनाया गया है, जहाँ सुबह से ही सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। मतगणना कक्ष में प्रवेश से पहले सभी दलों के मतगणना अभ्यर्थियों और अधिकृत प्रतिनिधियों की सघन जाँच की जा रही है। सुरक्षा बलों द्वारा सभी प्रवेश द्वारों पर गहन तलाशी और पहचान पत्र की जाँच के बाद ही अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है। कॉलेज परिसर और उसके आसपास सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है, ताकि मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके। प्रशासन ने दावा किया है कि सुरक्षा व्यवस्था इतनी सख्त है कि ‘परिंदा भी पर न मार सके’।
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए इम्तियाज खान की रिपोर्ट