Date: 16/11/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

शुरुआती रुझान दिखा रहे हैं कि जिले में मुकाबला कड़ा... 

11/14/2025 12:18:52 PM IST

45
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By – Prashant Kumar 
 
Munger :- मुंगेर जिले की विधानसभा सीटों पर 7वें राउंड के मतगणना रुझान सामने आ गए हैं। मुंगेर विधानसभा सीट से भाजपा के कुमार प्रणय 9,968 मतों की बढ़त बनाए हुए हैं। कुल मतों की बात करें तो कुमार प्रणय को 27,126 मत मिले, जबकि राजद के अविनाश कुमार विद्यार्थी को 17,158 मत प्राप्त हुए। जमालपुर विधानसभा सीट पर जनता दल यू के उम्मीदवार नचिकेता 9,826 मतों की बढ़त बनाए हुए हैं।
नचिकेता को कुल 25,513 मत प्राप्त हुए, जबकि IIP के नरेंद्र कुमार को 15,687 और निर्दलीय प्रत्याशी शैलेश कुमार को 4,054 मत मिले। ये रुझान शुरुआती हैं और अंतिम परिणाम आने में अभी समय है। हम आपको मुंगेर जिले की मतगणना पर लगातार अपडेट देते रहेंगे।
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट