Date: 17/11/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

शहर में नशे का काला सच उजागर डंपिंग साइट के पास युवक का सड़ा-गला शव मिला, हाथ में इंजेक्शन बरामद...

11/16/2025 11:01:22 AM IST

32
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By – Prashant kumar 
 
Ludhiana :- नशे के ओवरडोज से युवक की मौत हुई है। युवक का शव जगरांव में कूड़े के डंप के पास मिला है। उसके शव को जानवर नोचने लगे थे। पंजाब के लुधियाना के जगरांव के डिस्पोजल रोड स्थित कूड़े के डंप के पास एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने शव पुलिस को सूचना दी। युवक के हाथ में एक इंजेक्शन भी मिला है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत नशे का इंजेक्शन लगाने से हुई है। शव से बदबू आ रही थी, जिससे अनुमान है कि युवक की मौत दो से तीन दिन पहले हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया। शुरुआत में मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी, लेकिन बाद में युवक की पहचान युवराज वर्मा के रूप में हुई। वह पिछले तीन दिनों से लापता था। सूत्रों के अनुसार, मृतक के पिता नशा तस्करी के एक मामले में करीब डेढ़ साल से जेल में बंद है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है। इस घटना के बाद समाजसेवी सुख जगरांव ने पंजाब सरकार की नशे के खिलाफ मुहिम पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि शहर में बड़े पैमाने पर नशे का कारोबार चल रहा है, जबकि पुलिस केवल 'नशा-मुक्त शहर' के दावे करती रहती है। सुख जगरांव ने एक उदाहरण देते हुए बताया कि थाना सिटी के पास बने साइंस कॉलेज श्मशान घाट से सीआईए स्टाफ ने एक नशा तस्कर को पकड़ा था, लेकिन थाना सिटी पुलिस को नशे के चल रहे कारोबार की भनक तक नहीं लगी थी। जबकि सीआईए स्टाफ के जांच अधिकारी ने खुद खुलासा किया था कि तस्कर काफी समय से नशे का कारोबार कर रहा था। उन्होंने इसे पुलिस की गंभीर लापरवाही करार दिया। समाजसेवी ने यह भी आरोप लगाया कि जब शव मिला, तो जानवर उसे खाने लगे थे। उन्होंने कहा कि अगर स्थानीय लोगों ने वीडियो नहीं बनाई होती, तो संभवतः पुलिस इसे हार्ट अटैक बताकर मामले को रफा-दफा कर देती। उन्होंने प्रशासन पर शव को ले जाने के लिए एंबुलेंस उपलब्ध न कराने का भी आरोप लगाया, जिसके कारण पुलिस को शव को पशुओं की तरह एक साधारण वाहन में अस्पताल पहुंचाना पड़ा। फिलहाल इस पूरे मामले पर पुलिस ने कोई स्पष्ट बयान देने से इनकार कर दिया है।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क