Date: 24/11/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

29 नवंबर को कतरास में आजसू की मिलन समारोह, होगा बड़ा निर्णय...

11/17/2025 10:58:42 AM IST

78
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By – Prashant kumar 
 
 
Baghmara :- बाघमारा के डुमरा गेस्ट हाउस  में आजसू पार्टी की एक महत्वपूर्ण  बैठक जिला अध्यक्ष मंटू महतो की अध्यक्षता में हुई।  मुख्य अतिथि  में  गोमिया  के पूर्व विधायक डा.लम्बोदर महतो  बताया कि  29 नवंबर को कतरास में आयोजित आजसू की मिलन समारोह को सफल बनाने को लेकर रणनीति तय की गयी। जिसमें से कई पार्टी  के लोग  छोड़कर आजसू में शामिल होंगे जिला अध्यक्ष ने कहा कि कार्यक्रम में आजसू सुप्रिमो  सुदेश महतो, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी सहित कई वरिष्ठ नेतागण  मौजूद रहेंगे। मौके जिला सासंद प्रतिनिधि सुभाष चंद्र रवानी, प्रदीप कुमार महतो, वरूण पांडेय, अर्जुन महतो, टिकैत महतो, महादेव महतो, पप्पू सिंह, अमरेन्द्र कुमार, आदि मौजूद थे ।
 
 
बाघमारा से कोयलांचल लाइव के लिए कशीनाथ की रिपोर्ट