Date: 24/11/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 
उपराजधानी दुमका में SKMU का नौवाँ दीक्षांत समारोह सम्पन्न, राज्यपाल की मौजूदगी में 37 शोधार्थियों को मिली पीएचडी उपाधि...

11/17/2025 10:58:42 AM IST

43
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By – Prashant kumar 
 
 
Dumka :- झारखंड की उपराजधानी दुमका के सिद्धू कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय वर्ष 1992 में  स्थापित हुआ था । और आज इस विश्वविद्यालय ने नौवां दीक्षांत समारोह आयोजित किया। जिसमें झारखंड के राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार भी शामिल हुए । यह विश्वविद्यालय संताल परगना क्षेत्र का एकमात्र राज्य विश्वविद्यालय है। इसके अंतर्गत दुमका, गोड्डा, पाकुड़, देवघर, साहिबगंज और जामताड़ा सहित उत्तरी झारखंड के अनेक महाविद्यालय एवं शिक्षण संस्थान संबद्ध हैं। शिक्षा के प्रसार में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बावजूद विश्वविद्यालय में वार्षिक रूप से आयोजित होने वाला दीक्षांत समारोह अब तक केवल नौ बार ही संपन्न हो पाया । विश्वविद्यालय का नौवां  दीक्षांत समारोह कुलपति प्रो. कुनूल कांदिर के नेतृत्व में आयोजित हुआ। इस समारोह की अध्यक्षता  राज्यपाल संतोष गंगवार ने की। सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने अपनी सीमित संसाधनों और कई चुनौतियों के बावजूद दीक्षांत समारोहों की परंपरा को जीवित रखा है। विश्वविद्यालय अब नौवें दीक्षांत समारोह को सफलता पूर्वक सम्पन्न करा लिया।  जिससे छात्रों और शिक्षकों में उत्साह का संचार है । इस अवसर पर कुल 78 छात्रों को पदक तथा 37 पीएचडी शोधार्थियों को उपाधि प्रदान की गई । गोल्ड मेडल और उपाधि पाकर विद्यार्थी सुखद पल की अनुभूति कर रहे हैं और अपने गुरु और पिता को इसका श्रेय दे रहे हैं ।
 
दुमका से कोयलांचल लाइव के लिए विजय तिवारी की रिपोर्ट