Date: 24/11/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

धनबाद स्टेशन से पहले बिगड़ी हालत, ट्रेन से उतारते ही मौत दिवाकर के घर में फिर छाया मातम...

11/17/2025 2:41:25 PM IST

78
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By – Prashant kumar
 
 
Dhanbad :- बनारस से धनबाद आ रही गंगा सतलज एक्सप्रेस में 35 वर्षीय दिवाकर कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जीआरपी को सूचना मिली थी कि ट्रेन में एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा है। सूचना मिलते ही जीआरपी टीम अलर्ट मोड में सक्रिय हुई और ट्रेन के धनबाद स्टेशन पहुंचते ही दिवाकर को नीचे उतारकर रेलवे अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही गजेंद्र राम उनके चचेरे भाई ने बताया कि एक माह पहले दिवाकर के पिता का निधन हुआ था।  जिसके बाद वह बनारस गंगा स्नान करने गए थे। चचेरे भाई गजेंद्र राम ने बताया कि ट्रेन धनबाद पहुंचने से लगभग 10 मिनट पहले उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। आशंका है कि ठंड लगने और हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हुई होगी। जीआरपी से सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत्यु की पुष्टि की। जीआरपी स्टाफ राकेश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गंगा सतलज एक्सप्रेस में एक यात्री बेहोशी की हालत में है। स्टेशन प्रबंधन को जानकारी देने के बाद टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए यात्री को ट्रेन से उतारकर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत का कारण रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। दिवाकर कुमार धनसार थाना क्षेत्र के बरमसिया शंकर नगर के निवासी थे। वह शादीशुदा थे और दो बच्चों के पिता थे। 
 
 
 
धनबाद से कोयलांचल लाइव डेस्क