Date: 24/11/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों पर शीर्ष अधिकारियों संग अहम बैठक,पहुँची प्रभारी डीजीपी तदाशा मिश्रा

11/19/2025 1:26:18 PM IST

58
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Saba Afrin 
 
Jamshedpur :चाईबासा डीजीपी तदाशा मिश्रा पहुंची चाईबासा,नक्सल प्रभावित संबंधित समेत कई मामले को लेकर पुलिस पदाधिकारयों के साथ बैठक करेंगी। झारखंड की प्रभारी DGP तदाशा मिश्रा चाईबासा पहुंची,जहाँ टाटा कॉलेज मैदान में डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा, डीसी चंदन कुमार,एसपी अमित रेणु,और CRPF व कोबरा के कमांडेड ने गुलदस्ता देकर किया स्वागत किया,वहीं डीजीपी को पुलिस कर्मीयों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया, पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सल प्रभावित समेत कई मामले को लेकर बैठक करेंगी।
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए बिनोद केसरी की रिपोर्ट