Date: 24/11/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 ED ने आउटसोर्सिंग संचालक एल.बी. सिंह पर की बड़ी कार्रवाई,भारी मात्रा में सोना और नगदी मिलने की खबर 

11/21/2025 12:25:07 PM IST

131
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : कोयला राजधानी धनबाद में आज सुबह से ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी और समन्वित कार्रवाई को अंजाम दिया। आउटसोर्सिंग संचालक एल.बी. सिंह और उनके भाई कुम्भनाथ सिंह के शिमलाबहार, धनबाद स्टील गेट  स्थित आवास और कार्यालय सहित उनसे जुड़े कई ठिकानों पर ईडी की टीमों ने दस्तक दी। सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई कोयला कारोबार से जुड़े वित्तीय अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच को लेकर की जा रही है। ईडी की टीम ने लाल बाबू के देव विला आवास जैसे ही पहुंची वैसे ही एल.बी. सिंह ने अपने घर के लेब्रा डॉग को ED के अधिकारियो के ऊपर छोड़ दिया। जिस पर ED के अधिकारी आग बबूला हो गए।  लेकिन अपने कार्रवाई को जारी रखा। प्रारंभिक जाँच के दौरान ईडी को एल बी सिंह के घर से भारी मात्रा में सोना बरामद होने की खबर है। इधर ईडी के अधिकारी ने कोयला  कारोबारी अनिल गोयल और दीपक पोद्दार समेत 18 जगहों पर छापेमारी कर रही है। ईडी की छापेमारी कुछ वर्त्तमान और पूर्व बीसीसीएल अधिकारियो के ठिकाने पर भी चल रही है। ईडी के इस रेड से पुरे जिले में हलचल मची हुई है। ईडी की टीमें एल बी सिंह के घर और साफ्टर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों और डिजिटल डेटा की जांच के साथ-साथ संदिग्ध लेनदेन और संपत्तियों का ब्योरा भी खंगाल रही हैं। इधर सम्भावना यह भी जताई जा रही है की कई लोगो की गिरफ़्तारी शाम तक हो सकती है। 
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क