Date: 07/12/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 स्क्रब टाइफस से मौतें बढ़ीं, कई जिलों में मरीजों की संख्या चिंताजनक

12/4/2025 12:00:18 PM IST

25
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
आंध्र प्रदेश में स्क्रब टाइफस नाम की बीमारी ने सनसनी मचाई हुई है. इस बीमारी से अब तक दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य का इलाज चल रहा है. स्क्रब टाइफस ने लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है. जांच में सामने आया है कि यह बीमारी काली मक्खी जैसे दिखने वाले कीड़े से होती है. इस बीमारी के मुख्य लक्ष्णों में तेज बुखार, उल्टी और बदन दर्द शामिल है। 
 
स्क्रब टाइफस बीमारी ने आंध्र प्रदेश के कई जिलों में लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है. चित्तूर, काकीनाडा, विशाखापत्तनम और विजयनगरम जिलों में स्क्रब टाइफस के कई मामले सामने आ चुके हैं. सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस विशाखापत्तनम में 43 दर्ज किए हैं. पलनाडु जिले में भी इस बीमारी से हड़कंप मचा हुआ है. पलनाडु के रुद्रवरम गांव में 20 दिनों पहले बुखार और पीठ दर्द के कारण 12वीं क्लास की छात्रा ज्योति की मौत हो गई थी। 
 
स्क्रब टाइफस से 2 की मौत
वहीं, राजुपालेम में भी एक बुजुर्ग महिला नागम्मा ने भी 20 दिनों पहले बुखार के इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. राजुपालेम की एक अन्य महिला सलम्मा की स्क्रब टाइफस के लक्षणों के साथ अस्पताल में इलाज चल रहा है. बीते दिनों जान गंवाने वाली ज्योति और नागम्मा के नमूने जांच के लिए मुंबई भेजे गए थे. जांच रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि दोनों की मौत स्क्रब टाइफस नाम की बीमारी से हुई थी. इस रिपोर्ट ने लोगों की चिंता को और भी बढ़ा दिया है.
 
जानें बीमारी के लक्षण
इसके अलावा, विजयनगरम में भी तीन दिन पहले स्क्रब टाइफस के कारण एक महिला की जान चली गई थी. डॉक्टरों ने बताया कि यह बीमारी काली मक्खी जैसे दिखने वाले चिगर्स नाम के कीड़े के काटने से फैलती है. इस कीड़े के काटने के बाद शरीर पर चकत्ते के साथ-साथ काला धब्बे हो जाते हैं, जो कि स्क्रब टाइफस के लक्षणों में से एक है. विशाखापत्तनम केजीएच अधीक्षक वाणी ने बताया कि इस बीमारी के शुरुआती लक्षणों में तेज बुखार, उल्टी, सिरदर्द, बदन दर्द और सूखी खांसी शामिल हैं.
 
वहीं, स्क्रब टाइफस का कीड़ा जंगल, खेतों, झाड़ियों और घास के ढेरों के पास पाए जाते हैं. घरों में पुराने बिस्तरों, गद्दों और तकियों में इसके घुसने का खतरा रहता है. लगातार स्क्रब टाइफस के मामले दर्ज होना आंध्र प्रदेश को चिंता में डाल रहा है। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क