Date: 05/01/2026 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

धनबाद में ED की दबिश से कई रहस्य खुले। 

1/4/2026 10:06:19 PM IST

215
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : धनबाद में पिछले दिनों ED एक साथ  कई जगहों दबिश दी जिसमें एक  सिंह बंधु के घर भी बहुत ताकत से दबिश दी, लेकिन  कुछ हाथ नहीं लगी।ED के अधिकारी वैसे ही खाली हाथ लौट गए।अब धनबाद में यह चर्चा जोर से है कि उनकी  सेटिंग्स हो चुकी है क्योंकि उनकी पहुंच काफी ऊपर तक है ।सिंह बंधु  अपने को एक राष्ट्रीय पार्टी का नेता बताते है वही सिंह बन्धु अपने को अपने ताकत और पैसे के बल पर बहुत घमंड है । कहते है कि ईडी को निष्प्रभावी बना दिये है ।और जो चाहेंगे जैसे चाहेंगे वैसे सरकारी तंत्र को नचा के रख देंगे। यही नहीं सिंह बंधु यह भी कहते  है कि पीएमओ तक उनकी सीधे पहुंच है । मेरा कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता । क्योंकि पीएमओ फंड में मैं पैसा देता हूँ। इसलिए मुझे किसी ईडी से कोई डर नहीं है। जारी…
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क