Date: 07/01/2026 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

चांडिल में जेल निर्माण के लिए बार एसोसिएशन ने मंत्री दीपक बिरुआ को सौपा ज्ञापन 

1/5/2026 1:00:21 PM IST

31
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
सरायकेला : सब-डिवीजन बार एसोसिएशन चांडिल चाईबासा में परिवहन,भूमि सुधार एवं भू-राजस्व मंत्री दीपक बिरुआ को चांडिल में जेल भवन निर्माण के लिए जमीन आवंटित करने के लिया मांग पत्र सौंपा गया। दिए गए आवेदन में कैदियों को लेकर हो रही समस्याओ को दर्शाया गया है। वही जेल नहीं रहने के लिए हिरासत में लिए गए कैदियों को सरायकेला जेल भेजा जाता है। पत्र में अवगत कराया है कि चांडिल में जेल नहीं रहने के कारण आम जनताओं को दुःख दर्द व काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। सिविल न्यायालय के सड़क के उत्तर दिशा में S.M.P चांडिल का बड़ा भु-खंण्ड है जनहीत में इस जमीन को जेल भवन निर्माण के लिए चयन किया जा सकता है। सब-डिवीजन बार एसोसिएशन चांडिल के सचिव महेंद्र महतो, मृत्युंजय महतो, असीत चक्रवर्ती, विश्वनाथ कालिंदी, अनील महतो, कमलेश सिंह आदि वकिल मौजूद थे।
 
कोयलांचल लाइव के लिए सरायकेला से बसंत साहू की रिपोर्ट