Date: 07/01/2026 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

गम्हरिया ब्लॉक के रपछा पंचायत में ब्रेल विश्व दिवस के अवसर पर लगा  विधिक जागरूकता शिविर 

1/5/2026 11:03:06 AM IST

82
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur : डिस्ट्रिक लीगल सर्विस ऑथोरिटी  के सचिव  तौसीफ मेराज के निर्देशानुसार गम्हरिया ब्लॉक के रपछा पंचायत में ब्रेल विश्व दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जहां ग्रामीणों के बीच ब्रेल लिपि के बारे में बताया गया। ब्रेल लिपि के आविष्कार फ्रांसीसी शिक्षा लुई ब्रेल ने 1820 के दशक में किया था। 
ब्रेल लिपि दृष्टि बाधित लोगों के लिए स्पेशल पढ़ने एवं लिखने की क्रांतिकारी प्रणाली है ।ब्रेल लिपि उभरे हुए 6 बिंदु की प्रणाली है। जिसमें  उंगलियों से छू के पढ़ा जाता है।इसके बाद  सभी को सरकारी योजना और कानूनी जानकारी को  विस्तार पूर्वक बताया गया । 1098 और 15100 NALSA ( नेशनल लीगल सर्विस ऑथोरिटी ) के टोल फ्री नंबर की जानकारी संस्था के सचिव  तौसीफ मेराज ने दी।इस मौके पर  पारा लीगल वॉलंटियर रीटा महतो , संजीव महतो और मुकेश कुमार मुकेश उपस्थित रहे।
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए शिवम मिश्रा की रिपोर्ट