Date: 13/01/2026 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 ब्राउन शुगर के साथ एक महिला गिरफ्तार  

1/5/2026 4:35:50 PM IST

55
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
सरायकेला --  कपाली पुलिस ने 15.99 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ रेशमी परवीन को गिरफ्तार करके सरायकेला जेल भेज दिया।
 बताया जाता है की कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार चेकिंग के दौरान  चेक गत हासाडुंगरी पुल के पास एक  स्कुटी से लगभग 15.99 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की। पुलिस ने उक्त स्कूटी को भी जब्त क्र लिया जिसका  नम्बर JH 05DJ 2883  बताया जाता है। बरामद ब्राउन शुगर की कीमत  लगभग 3 लाख बीस हजार रुपया आंकी गई ह। इधर पुलिस ने रेशमा परवीन को स्कूटी और मोबाइल  के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। छापामारी दल में ओपी प्रभारी, अनिता सोरेन, रंजीत कुमार सिंह, बशीर खान, बिपुल कुमार तिवारी, दस्तगीर आलम पुलिस बल शामिल था 
 
 सरायकेला से कोयलांचल लाइव के लिए बसंत साहू की रिपोर्ट