Date: 13/01/2026 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

एग्रीको ट्रैफिक सिग्नल के पास दिखी दवंगई , युवक को जबरन उठाकर की पिटाई ,दो घायल 

1/6/2026 3:47:23 PM IST

54
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur: जमशेदपुर के एग्रीको ट्रैफिक सिग्नल के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बाइक सवार तीन युवकों ने एक युवक को जबरन उठाकर ले जाने की कोशिश की,पर पास में ही  मोमोज खाने आये कार सवार तीन दोस्तों ने देखा और उसका  बीच-बचाव किया। इसी दौरान उनमें से एक युवक ने पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी को देखकर तुरंत आवाज लगाई। आवाज सुनते ही पेट्रोलिंग पुलिस मौके पर पहुंची और मामले का रफादफा कर बाइक सवार युवको को हटाया। पुलिस के लौटते ही फिर से वे तीनो युवक अपने और कुछ अन्य दोस्तों के साथ वहा पहुंचकर  मोमोज खाने आये कार सवार युवको पर टूट पड़े और विवाद फिर से बढ़ गया। बाइक सवार युवको का आरोप है कि जिस युवक को पहले ले जाया जा रहा था, उससे उनका पुराना विवाद है और बीच-बचाव नहीं करना चाहिए था। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और फिर मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के क्रम में चंदन कुमार नमक युवक को बाइक सवार युवको ने चापड़ से हमला कार घायल कार दिया। 
 इस हमले में मोमोज खा रहे युवकों में से एक अन्य युवक भी घायल हो गया। दोनों घायलों को इलाज के लिए टाटा मेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कार दी।  
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए शिवम मिश्रा की रिपोर्ट