Date: 09/01/2026 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

चौका थाना प्रभारी सोनु कुमार ने आदिम जनजाति लोगों के बीच किया कंबल का वितरण 

1/6/2026 3:47:23 PM IST

46
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
saraykela  :पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावाँ के निर्देशानुसार  चौका थानांतर्गत ग्राम बनसा में चौका थाना एवं SSB मतकमडीह के द्वारा डायन बिसाही,डायल 112, सड़क सुरक्षा एवं अफीम की अवैध खेती एवं विक्रय निषेध संबंधित विषय पर जागरूकता अभियान चलाया गय।  इस अभियान के दौरान चौका थाना प्रभारी सोनु कुमार एवं SSB मतकमडीह द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को अफीम के दुष्प्रभाव, डायन बिसाही, डायल 112 एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी भी दी गई। साथ ही सामुदायिक पुलिसिंग एवं CIVIC ACTION PROGRAMME के तहत करीब सैकड़ों आदिम जनजाति जरुरतमंद लोगों के बीच कम्बल एवं बच्चों के बीच पुस्तक, कलम एवं चॉकलेट तथा खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल  का वितरण किया गया ।
 
सरायकेला से कोयलांचल लाइव के लिए बसंत साहू की रिपोर्ट