Date: 11/01/2026 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

उत्पाद विभाग ने हरिभंजा में मारा छापा, 261 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार 

1/10/2026 4:43:08 PM IST

37
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
सरायकेला - सरायकेला–खरसावां डीसी के निर्देश पर उत्पाद विभाग ने  गुप्त सूचना के आधार पर  खरसावां थाना के हरिभंजा गांव में  छापेमारी कर नरेश कुमार मंडल के आवास से 29 कार्टून अवैध विदेशी शराब बरामद की। जिसकी कुल मात्रा 261 लीटर आंकी गई है। उक्त अवैध शराब कारोबारी को उत्पाद विभाग ने गिरफ्तार किया है। उत्पाद अधीक्षक, सरायकेला द्वारा बताया गया कि जिले में अवैध शराब के निर्माण, भंडारण एवं बिक्री पर प्रभावी रोकथाम के लिए लगातार आगे भी छापामारी अभियान चलेगा तथा दोषियों के विरुद्ध कड़ी  से कड़ी करवाई की जाएगी। छापामारी दल में अखिलेश कुमार, अवर निरीक्षक, उत्पाद (प्रहार बल),सौदागर पंडित, सहायक अवर निरीक्षक, उत्पाददिनेश सरदार, गृह रक्षक बल, सरदार हेंब्रम, गृह रक्षक बल  के अलावे भरी संख्या में गृह रक्षक बल के जवान शामिल थे 
 
सरायकेला से कोयलांचल लाइव के लिए बसंत साहू की रिपोर्ट