Date: 14/01/2026 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बीच सड़क पर  स्टंट करना युवको को पड़ा भारी,यातायात पुलिस ने पांच हजार रुपये का चालान काट सिखाया सबक 
 

1/14/2026 12:53:38 PM IST

19
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  : मुंगेर में सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाह अब युवाओं की जान पर भारी पड़ती नजर आ रही है। शहर में स्टंट और रेस ड्राइविंग का चलन तेजी से बढ़ रहा है, जहां युवक बीच सड़क पर जानलेवा करतब दिखाकर न सिर्फ अपनी बल्कि दूसरों की जिंदगी भी खतरे में डाल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है सोझी घाट रोड से, जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई बाइकों को जब्त किया है।
इस मामले में यातायात डीएसपी प्रभात रंजन ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही कई युवक बाइक छोड़कर फरार हो गए। हालांकि कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कुल सात बाइकों को जब्त किया। इनमें से दो बाइक चालकों पर मौके पर ही पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया, जबकि पांच बाइकों को जब्त कर यातायात थाना लाया गया है, जिनका चालान काटा जाएगा। यातायात डीएसपी प्रभात रंजन ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि कुछ युवक बीच सड़क पर खतरनाक स्टंट कर रहे हैं। पुलिस के पहुंचते ही वे बाइक छोड़कर फरार हो गए। दो बाइक पर मौके पर ही जुर्माना किया गया है और पांच बाइक जब्त की गई हैं। युवाओं से अपील है कि इस तरह की रेस ड्राइविंग और स्टंट से बचें, क्योंकि यह आपकी जान के लिए बेहद खतरनाक है।बहरहाल, पुलिस की इस कार्रवाई से साफ है कि अगर युवा अब भी नहीं संभले, तो आगे और सख्त कदम उठाए जाएंगे। जरूरत है कि युवा वर्ग जिम्मेदारी समझे और सोशल मीडिया की एक झलक के लिए अपनी जान जोखिम में न डाले।
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए इम्तिहाज की रिपोर्ट