Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मंत्री पर कार्रवाई की मांग को लेकर बीजेपी का अनोखा प्रदर्शन

26-05-2022

245
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
आसनसोल :राज्य में शिक्षक नियुक्ति घोटाले( SSC SCAM ) में एक मंत्री महोदय  की बेटी अपनी  नौकरी गँवा  चुकी है।  सीबीआई  द्वारा दो मंत्रियों से लगातार पूछताछ जारी  है।  गुरुवार को आसनसोल में भाजपा द्वारा आरोपी मंत्रियों पर कार्यवाई  की मांग को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया गया। डीआई कार्यालय के समक्ष बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता प्रदर्शन में  शामिल हुए। भाजपा कार्यकर्ताओं को पूर्व शिक्षा मंत्री का मुखौटा लगाये  देखा गया । मुखौटा लगाए कार्यकर्त्ता को  रस्सी से बांधकर भाजपा कार्यकर्ता ले जा रहे थे । इस  नाटक के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री की गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान विधायक अग्निमित्र पॉल, भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप दे, पूर्व पार्षद बीगू ठाकुर, बाप्पा चटर्जी, अभिजीत राय समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर डीआई को ज्ञापन सौंपा।
 
  राज्य में स्कूल सर्विस कमीशन के माध्यम से शिक्षकों की नियुक्ति में भ्रष्टाचार का आरोप  है। हाईकोर्ट ने मामले के सीबीआई जांच के निर्देश दिये हैं। हाईकोर्ट के निर्देश पर बाग कमेटी ने जो रिपोर्ट दी है, उसमें 381 शिक्षकों की नियुक्ति में गड़बड़ी का खुलासा हुआ है। इसमें काफी शिक्षक ऐसे हैं, जिन्हें परीक्षा दिये बिना ही नौकरी देने का आरोप है। वहीं मामले में शिक्षा राज्य मंत्री परेश अधिकारी की बेटी अंकिता अधिकारी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। उसे वेतन लौटाने का भी निर्देश दिया गया है। सीबीआई ने शिक्षा राज्य मंत्री परेश अधिकारी और पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी से पूछताछ भी की है।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क