Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

रानीगंज के गैर सरकारी अस्पताल में महिला मरीज की मौत पर हंगामा

26-05-2022

208
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
आसनसोल :- रानीगंज थाना क्षेत्र के सियारसोल राजबाड़ी इलाके के एक गैर सरकारी अस्पताल में एक महिला की मौत को लेकर उत्तेजना फैल गई। मृतका के परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गत सोमवार को पाण्डेश्वर थाना क्षेत्र के भुड़ी ग्राम की रहने वाली 50 वर्षीया लखी बाउरी को पेट दर्द की शिकायत के बाद उक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों को जैसे ही मरीज की मौत की खबर मिली तो वे उत्तेजित हो गए और अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। अस्पताल में थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण मरीज की मौत हुई हैं। मरीज का अगर सही तरीके से इलाज होता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी। लखी बाउरी की मौत की खबर मिलने पर उसकी बेटी लता बाउरी फूट फूट कर रोने लगी और अपनी मां की मौत के लिए डॉक्टर को जिम्मेदार ठहराया। हालांकि लापरवाही के आरोपों से इनकार करते हुए डॉ टी के राय ने कहा कि मरीज की मौत हार्ट अटैक से हुई हैं। इसमें लापरवाही की कोई बात नहीं है। महिला मरीज बच्चेदानी के ऑपरेशन के लिए अस्पताल में भर्ती हुई थी और उसके शरीर में रक्त की कमी थी।
 
कोयलांचल लाइव के लिए आसनसोल से राहुल तिवारी की रिपोर्ट