Date: 31/07/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

आर्थिक तंगी से त्रस्त माँ ने अपने तीन संतानों सहित खाया  जहर

28-05-2022

7409
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
आसनसोल : आर्थिक तंगी किसी भी इंसान को भीतर तक तोड़ कर रख देता है। कई बार हालात इतने खराब होते हैं कि कुछ लोग आत्महत्या जैसे जघन्य और कायरतापूर्ण  कार्य को अंजाम दे डालते हैं। 
 
ऐसी ही दिल दहला देने वाली एक घटना बीरभूम जिले के किरनाहर थाना क्षेत्र स्थित कलीनगर गांव में घटी है। जहां एक मां ने आर्थिक  तंगी के कारण अपने तीन संतानों को जहर देने के बाद स्वयं भी जहर खा ली। इन चारों में दो बच्चियों की मौत हो गयी जबकि मां-बेटा की हालत गंभीर बनी हुई है।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क