Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अवैध टोटो बिक्री बंद करने की मांग :आईएनटीटीयूसी ने किया विरोध प्रदर्शन 

01-09-2022

263
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited by - prawin pathak
 
आसनसोल शिल्पांचल में अवैध टोटो बिक्री बंद करने की मांग को लेकर आरटीओ कार्यालय पर आईएनटीटीयूसी के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया है। आपको बतादे दे की कोलकाता हाई कोर्ट का आदेश है कि जिस टोटो का नंबर आवंटित किया जायेगा उसको पहले ऑफर लेटर  रूट को चिन्हित करना होगा। मगर पश्चिम बर्दवान जिले मे और आसनसोल शहर में इन प्रावधानों के पालन किये बिना ही एक निजी कंपनी के द्वारा निर्मित टोटो को नंबर आवंटित किये जाने का विरोध किया जा रहा है। वहीं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मृणमय मजुमदार ने कहा कि अलीपुर कोर्ट के द्वारा जारी निर्देश पर नंबर आवंटित किया जा रहे हैं। इस दौरान आईएनटीटीयूसी नेता राजू अहलुवालिया ने इस प्रणाली पर  आपत्ति जताते हुए कहा कि इससे शहर में अराजकता बढ़ेगी। आसनसोल में जहां-तहां अवैध टोटो शोरुम खुले हुए हैं। इस विषय पर कई बार जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया है। इसके बावजूद इस दिशा में कोई ठोस  कार्रवाई नहीं हुई है। 
 
कोयलांचल लाइव के लिए आसनसोल से अली हुसैन का रिपोर्ट