Date: 05/04/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

ईसीएल प्रबंधन की लापरवाही, मजदूर की दर्दनाक मौत, 2 घायल 

18-09-2022

7356
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
जमुड़िया : ईसीएल के सातग्राम एरिया में प्रबंधन के लापरवाही के वजह से एक मजदूर की मौत हो गई है | बताया जा रहा है की जामुड़िया थाना क्षेत्र ईसीएल के सातग्राम एरिया अंतर्गत सतग्राम इनकलाइन में कोयला खदान में काम करने के दौरान चाल गिर गयी जिस कारण  मजदूर सौदागर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य श्रमिक गंभीर रूप से घायल हुए है | इस घटना की खबर जब सामने आई तो इलाके में हड़कंप मच गया | वही घटना में ईसीएल अधिकारियों की लापरवाही का आरोप लगाते हुए कोयला खनिक संघ के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया | हालांकि दोनों घायल मजदूरों को बचा लिया गया है और आसनसोल के अस्पताल लाया गया है |
 
कोयलांचल लाइव के लिए आसनसोल से अली हुसैन की रिपोर्ट