विश्व हिंदू महासभा के प्रांतीय अधिवेशन का शुभारंभ किया गया हैं ।इस महासभा की शुरूआत श्री रामभद्राचार्य जी एंव श्री भिखारी प्रजापति जी की अध्यक्षता में किया गया । उत्तर प्रदेश के धर्माचार्य अध्यक्ष सिद्धेश्वर पीठ श्री हरिओम पाठक जी की गरिमामय उपस्थिति रही। डॉ गीता रानी ने बताया कि मुझे शुभारंभ में मंच संचालन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। आज 5प्रस्ताव रखे गए जो इस प्रकार है1.भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए । 2. राष्ट्रसंत अवैंध नाथ जी को पाठ्यक्रम में स्थान । 3.श्री कृष्ण जन्म भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया जाए । 4.श्री काशी विश्वनाथ को अतिक्रमण मुक्त किया जाए । 5 .योगी सरकार सर्वोत्तम सरकार । सभी प्रस्ताव शत-प्रतिशत, सहमति से पारित हुए। कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री मातृशक्ति संतोष मिश्रा , प्रदेश उपाध्यक्ष मातृशक्ति श्रीमती विनोद जैन, संभाग प्रभारी श्री दिनेश चंद्र पांडे , चित्रकूट जिला अध्यक्ष मातृशक्ति डॉक्टर सुनीता श्रीवास्तव , जिला प्रभारी मातृशक्ति वाराणसी श्रीमती प्रियंका सिंह, वाराणसी अध्यक्ष मातृशक्ति डॉ गीता रानी सौम्यक सोनी एवं उत्तर प्रदेश के हजारों पदाधिकारी उपस्थित हुए।
कोयलांचल लाइव के लिए झरिया से अमित सिंह की रीपोर्ट
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़