Date: 04/11/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी आपस मे भिड़े

30-11-2022

7446
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

यूपी :जनपद जालौन में भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी आपस मे ही कि उलझ कर मारपीट कर ली । यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं । भीम आर्मी के जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर विकास कुमार माधौगढ़ को भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने  पीटा । बताया जा रहा है कि आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष अतुल गौतम एवं भीम आर्मी जिला अध्यक्ष सोनू जाटव ने अपने जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर विकास कुमार का समर्थन नही करने के कारण यह झगड़ा हुआ । इंजीनियर विकास कुमार माधोगढ़ जिला उपाध्यक्ष भीम आर्मी को न्याय दिलाने के लिए सुशील चौधरी एवं युवराज सिंह व अन्य समाजसेवियों ने साथ आगे बढ़ कर दोषि अजय जाटव वीरेंद्र एवं प्रीतम भास्कर पर मुकदमा दर्ज करवाया । फिलहाल पुलिस मामले को लेकर तहकीकात में लगी हुई है। इस वायरल वीडियो मे पहचान पर आशंका जताई गई कि ये मारपीट करने वाले किस पार्टी से संबंध रखते है।

कोयलांचल लाइव के लिए झरिया से अमित सिंह की रिपोर्ट