आसनसोल : वर्तमान मे लोगो की रोजमर्रा के काम के लिए समय पर पहुचने के लिए वाहन का होना बहुत जरूरी हैं , और उसी वाहन को चलने के लिए सड़क निर्मान काफी ज्यादा मायने रखता हैं । आसनसोल के जुबली जंक्शन से रूणाकूड़ाघाट तक सड़क का निर्मान किया जायगा ,जिसके लिए 30 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे । बता दे कि पनुरिया बाजार होते हुए रूणाकूड़ाघाट तक सड़क की हालत बहुत खराब थी।आज आधिकारिक तौर पर रिबन काटकर और नारियल फोड़कर उद्घाटन किया गया , उम्मीद है कि छह महीने के भीतर सड़क निर्मान का काम लगभग पूरा हो जाएगा । इस सड़क के बनने से दुमका आने जाने वालों को भी काफी सुविधा होगी । बाराबनी विधायक व आसनसोल निगम मेयर बिधान उपाध्याय , बाराबनी सामुदायिक विकास पदाधिकारी सौमित्र प्रतिम प्रधान , पश्चिम बर्दवान जिला परिषद सदस्य असित सिंह , बाराबनी थाना प्रभारी मनोरंजन मंडल , पनुरिया हट्टतला में कार्यक्रम हुआ । आसनसोल निगम के मेयर व बरबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने जहां आसनसोल सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की तारीफ की वही कहा की सभी के चेहरे पर एक ही सवाल या डर था कि चुनाव के बाद एमपी साहब मिलेंगे या नहीं, लेकिन एमपी साहब महीने में दो बार आते हैं, वह अभी भी आसनसोल में हैं । और कल आसनसोल में उनका कार्यक्रम है,उस कार्यक्रम में पति पत्नी और मैं का कार्यक्रम हो रहा है, यह कार्यक्रम आसनसोल के रवींद्र भवन में होगा, मैंने सांसद से चितरंजन के लिए बात की है, कॉलेज के लिए लगभग पचास लाख रुपये देने को कहा है ।
कोयलांचल लाइव के लिए आसनसोल से रिक्की की रिपोर्ट
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़