आसनसोल :नए साल के पहले दिन आसनसोल के विख्यात व प्रसिद्ध कल्यानेश्वरी मंदिर में भक्तों का हुजूम देखा गया। सुबह से ही श्रद्धालु मां के मंदिर पहुंचने लगे और पूजा-अर्चना के लिए लाइन में लगने लगे। सुबह से ही माता के मंदिर में भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा था। जो नए साल के पहले दिन मां की पूजा अर्चना कर अपने परिवार के मंगल कामना के लिए आए थे। इस दिन माता के मंदिर में आसनसोल ही नहीं बल्कि आसनसोल के आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आए थे। सभी ने मां कल्यानेश्वरी के चरणों में पूजा अर्चना की और अपने परिवार के लिए मंगल कामना की।झारखंड सीमा पर स्थित प्राकृतिक सौंदर्य से भरा आसनसोल का मैथन पर्यटक स्थल एवं नए साल के पहले दिन रविवार दिनों को छुटी में सैलानियों की भीड़ उमड़ती है। इस वर्ष भी नए साल के पहले दिन रविवार मैथन एवं कल्यानेश्वरी मंदिर पर्यटकों की भारी भीड़ देखी गई। वही मैथन पिकनिक स्थल एवं डैम पर राज्य , अन्य राज्यों से आए लोगों भारी संख्या में पिकनिक मनाते एवं घूमते देखे गये। भीड़ को देख क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था के लिए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के भारी बल तैनात रहे।
कोयलांचल लाइव डेस्क
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़