Date: 06/01/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पीटा,लगा जुर्माना 

9/9/2024 11:49:34 AM IST

100
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : प्यार में लोग ना जाने क्या क्या कर लेते है,मार खाने के साथ-साथ धन दौलत तक लुटा देते है,लेकिन धनबाद क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया है जहां एक युवक को ये दोनों चीज़ो का सामना करना पड़ा है। जहां धनबाद में प्रेम प्रसंग के मामले में तीन लड़को को गांव वालो ने पकड़कर उनकी जमकर पिटाई कर दी है। यह घटना धनबाद के दक्षिणी टुंडी के बेगनरिया गांव की है। जहां बेगनरिया गांव में एक युवक का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस दौरान युवक अपने दो दोस्तों के साथ बेगनरिया गांव पहुंचा। जहां प्रेमी शराब पीकर अपनी प्रेमिका से बात कर रहा था। इस घटना पर ग्रामीणों के अनुसार अंधेरे में युवती के साथ बातचीत करते देख ग्रामीण भड़क गए। ग्रामीणों को वहा आता देख वह युवक और उसके साथ आये दोस्त भागने लगे लेकिन ग्रामीणों के द्वारा करमाटांड़ के सोमरा किस्कू को धर-दबोचा। लेकिन उसके साथ आये दोनों दोस्त शिवनाथ हांसदा और दीपचंद हांसदा भागने में सफल रहे। वही घटना की सुचना पाकर जबतक सोमरा के पिता गांव नहीं पहुंचे तबतक सोमरा को बांधकर रखा गया। सुबह-सुबह सोमरा के पिता किशुन किस्कू करमाटांड़ से 40-50 आदमियों के साथ गांव पहुंचे और अपने बेटे को निर्दोष बताने लगे। उन्होंने कहा कि उनका बीटा यहां शराब पीने आया था लेकिन अधिक नशा हो जाने के कारण वह पकड़ा गया। उसका उस लड़की से कोई लेना देना नहीं है। जबकि उसके बाद एक पंचायती बैठाई गई और रात को फरार हुए सोमरा के दोनों दोस्तों को लाया गया। पंचायती के दौरान ही ग्रामीणों ने तीनो दोस्तों की पिटाई करने लगे। तब सोमरा के पिता के साथ आये लोगो ने इसका विरोध किया। घटना की सुचना पाकर टुंडी पुलिस मौके पर पहुंची और तीनो दोस्तों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया। तब जाकर स्थानीय मुखिया ने अपने ऊपर जिम्मेदारी लेते हुए पंचायती करके मामले का निपटारा करते हुए आर्थिक दंड लगाकर मामले को सलटा दिया। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क