Date: 21/01/2026 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

चिरकुंडा नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने नगर परिषद के पदाधिकारी के खिलाप खोला मोर्चा ,कहा ...

1/21/2026 2:15:53 PM IST

7424
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  :पिछले कई दिनी से बागानधौड़ा में पीने के पानी बंद हो जाने से नाराज पूर्व  उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता जय प्रकाश सिंह चिरकुंडा नगर परिषद के  खिलाप अनोलन की बिगुलफंक कर चिरकुंडा नगर परिषद कार्यालय के बाहर धरना पर बैठ गए। उनके धरने पर बैठते ही  चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र से दर्जनों दर्जनों महिला व पुरुष और युवा भी धरने पर बैठ गए। और नगर परिषद के अधिकारियों के खिलाफ नारे बाजी  करने लगे।पूर्व उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने कहा  कि नगर परिषद के पदाधिकारी किसी राजनीति दलों के दवाब में आकर  बागानधौड़ा में पानी बंद कर दिया  है। आखिर किस आधार पर पानी बंद किया गया। कही न कही यह चुनाव में जीत हार को लेकर नगर प्रशासक यह रवैया अपना रही है। इधर बीपील परिवार के घरों को जुर्माना लगाया जा रहा है। पानी का कनेक्शन काट दिया जा रहा है। फाइन का राशिद गरीबो को थमा दिया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री हर घर नल जल योजना के तहत लोगो को पानी का देने का काम कर रही है। लेकिन चिरकुंडा नगर परिषद के अधिकारी लोगो को पानी बंद कर पानी -पानी करने में लगे है।जयप्रकाश सिंह ने आगे कहा की नगर परिषद् कैम्प लगाकर लोगो को  पानी कनेक्शन दे और बिल के लिए शिविर लगाए। उन्होंने सीधे तौर पर  चिरकुंडा नगर परिषद के पदाधिकारी को  झामुमो और लाल झंडा का एजेंट करार दिया है।  
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क