Date: 03/02/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बीसीसीएल के बस्ताकोला प्रोजेक्ट में भूमिगत जल दबाव से लेंड स्लाइड,मची अफरा- तफरी , सूझ - बूझ से टली बड़ी हादसा 
 

9/27/2024 5:12:47 PM IST

101
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : बीसीसीएल के क्षेत्र संख्या 9 के बस्ताकोला क्षेत्र के राजापुर  प्रोजेक्ट में  शुक्रवार को एक बड़ा हादसा कर्मियों की सूझबूझ के कारण टल गई।  कोयला फेस का बड़ा हिस्सा भूमिगत जल के दबाव से स्लाइड हो गया, जिससे तेज आवाज के साथ हजारों गैलन पानी निकलने लगा। आसमान को धूल के गुबार ने ढका इस घटना के बाद आसमान को धूल के गुबार ने ढक लिया।  जिससे धनबाद शहर के कई हिस्सों में दृश्यता कम हो गई। लोगों ने ज्वालामुखी विस्फोट जैसी आवाज की बताई और अफरा-तफरी मच गई। इस घटना को लेकर आस पास के इलाकों में अफरा तफरी मच गई। इस घटना के कारण उक्त प्रोजेक्ट के अंदर कार्य कर रहे कई लोगों अंदर फंस गएँ। काफी मशकत के बाद फंसे लोगों में छह को बचाव टीम ने बाहर निकाल लिया।  इस घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना में कोई जान नहीं गई, लेकिन पांच पंप, दर्जनों बिजली लाइन के पोल और एक पूराना वाहन जल में डूब गए।  घटनास्थल पर लोग जमा हो गए और अधिकारियों ने निरीक्षण किया। इस घटना से कई बीसीसीएल अधिकारियों में हड़कंप मच गया और जीएम अनिल कुमार सिन्हा, एजीएम टी पासवान, और राजापुर प्रोजेक्ट के के सिंह सहित कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। कोयला फेस में दो महीने से उत्पादन बंद डेको कंपनी द्वारा संचालित कोयला फेस में दो महीने से कोयला उत्पादन बंद था। अधिकारियों ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच कर रहे  अधिकारियों ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जांच टीम के अनुसार इस मामले में  कर्मियों की सूझ - बूझ का बेहतर प्रयाष सामने आया है। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क