Date: 01/02/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

ट्रेन की चपेट में आने से गजराज की मौत,रेल परिचालन बाधित

10/19/2024 1:04:11 PM IST

101
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Latehar : झारखण्ड के लातेहार में धनबाद रेलमंडल के बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड में डाउन लाइन में मालगाड़ी की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई। इस दुर्घटना के बाद लगभग सात घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा। वही आज सुबह आठ बजे शव को रेलवे ट्रैक से हटाया गया। वहीं घटना की सूचन मिलने के बाद रेल अधिकारी के साथ डीएफओ और वन विभाग की टीम घटना स्थल पर कैंप कर रही है। 
जानकारी के अनुसार धनबाद रेलमंडल के बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड पर चंदवा थाना क्षेत्र के महुआमिलान-निन्द्रा के बीच बीती रात 12:30 बजे टोरी से मालगाड़ी खाली वैगन लेकर खलारी की ओर जा रहा था,इसी दौरान हाथियों का एक झुंड ट्रैक पार कर रहा था।
 
                                   विज्ञापन 
 
रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ही एक हाथी मालगाड़ी की चपेट में आ गया। मालगाड़ी से भीषण टक्कर के बाद हाथी करीब तीन से चार सौ मीटर घसीटकर आगे लेते गया,लेकिन घटना के बाद ट्रेन चालक की सूझबूझ से बड़ी घटना होने से बच गई। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद रेल प्रशासन और लातेहार डीएफओ प्रवेश अग्रवाल घटनास्थल पहुंचने के बाद शव को ईंजन से अलग किया गया। इसके बाद पूर्वाह्न 8:15 बजे डाउन लाइन को क्लियर करने के बाद परिचालन फिर से शुरू कराया गया। 
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क