Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

एक बार फिर सबके दिलों पे राज करने आ रहा CID,जाने किस दिन और कहा देख सकेंगे इसे ?  

10/26/2024 11:07:07 AM IST

7378
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Mumbai : आपको इस टीवी शो के किरदारों के नाम तो याद होंगे ही ACP प्रद्युम्न, दया और अभिजीत? ये तीनों किरदार फिर से दिलचस्प रहस्यों को सुलझाने के लिए तैयार हैं। जी हां आपने सही सुना CID शो जल्द ही सबके सामने एक नए सीजन के साथ रिलीज होने को तैयार है। आपको बता दें कि सोनी चैनल पर आनेवाला टीवी शो 'CID' जिसके पहले सीजन के पहले एपिसोड का प्रसारण 21 जनवरी 1998 को हुआ था। और उसके बाद इस शो ने 500 एपिसोड 18 जनवरी 2008 और 1000 एपिसोड 13 सितंबर 2013 को पूरा करके मील का पत्थर हासिल किया। जिसके बाद इस शो के बीस साल पूरे होने के बाद इसे किसी कारण से बंद कर दिया गया था। लेकिन अब इसके नए सीजन की वापसी से फैंस और भी उत्साहित हैं।
 
 
सोनी टीवी ने 'CID 2' का टीजर जारी करके शो की रिलीज डेट भी बता दी है। CID का नया सीजन का प्रोमो 26 अक्टूबर 2024 को सोनी टीवी पर आएगा। सोनी टीवी ने लिखा है, "अपनी कैलेंडर में तारीख नोट करें - 26 अक्टूबर को होगा एक धमाकेदार प्रोमो!" फैंस इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं,क्योंकि वे अपने पसंदीदा किरदारों की वापसी का आनंद लेने के लिए बेहद उत्साहित हैं।आपको बता दे कि इस शो में कई प्रसिद्ध बॉलीवुड सितारे जैसे की अनिल कपूर,अमिताभ बच्चन, सलमान खान और अन्य ने विशेष रूप से इस शो में नज़र आये थे।
 
                                  विज्ञापन 
 
CID ने अपने लंबे सफर में दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। सिर्फ इतना ही नहीं CID ने पूरे 111 मिनट लंबे एपिसोड को एक ही शॉट में शूट करने के कारण इसका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है। 
 
जयेश कुमार कोयलांचल लाइव डेस्क